Home बिहार पूर्णिया जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला दो दिसंबर को

जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला दो दिसंबर को

0
जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला दो दिसंबर को

पूर्णिया. श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय पूर्णिया द्वारा 02 दिसंबर को जिला स्कूल, पूर्णिया के प्रांगण में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस नियोजन मेला में राज्य एवं राज्य के बाहर की निजी कम्पनी भाग ले रही है. उक्त मेला में नियोजकों द्वारा मैट्रिक उत्तीर्ण से लेकर उच्च योग्यता धारी युवकों एवं युवतियों का चयन विभिन्न पदों के लिए किया जाएगा. इस नियोजन मेला में राज्य के सभी जिलों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्रों में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है. जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला में प्रवेश से लेकर अंतिम चरण तक की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है.नियोजक के द्वारा नियोजन की पूरी प्रक्रिया में नियोजन मेला में भाग लेने हेतु एनसीएस पोर्टल पर निबंधित होना अनिवार्य है. जो इच्छुक आवेदक अभी तक निबंधित नहीं है वें अपना निबंधन WWW.ncs.gov.in पर करवा लें अथवा जिला नियोजनालय से संपर्क करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version