भूमि विवाद की अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन घायल

थानाक्षेत्र अंतर्गत भूमि विवाद को लेकर अलग-अलग घटना में छह लोग घायल हुए हैं. सभी घायल व्यक्ति का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

By Abhishek Bhaskar | June 9, 2025 7:56 PM
an image

श्रीनगर. थानाक्षेत्र अंतर्गत भूमि विवाद को लेकर अलग-अलग घटना में छह लोग घायल हुए हैं. सभी घायल व्यक्ति का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, चनका पंचायत के वार्ड संख्या नौ रहडिया उदयनगर मुस्लिम टोला गांव में भूमि विवाद में घायल हुए एक पक्ष के इशराफिल, रिजवाना, रोजी खातून, कुरैशा खातून ने बताया कि उनकी भूमि को जबरदस्ती गांव के ही कुछ लोग हड़पना चाहते हैं. उसी का विरोध करने पर उन्हें मारपीट की. वहीं खुट्टी धुनेली पंचायत के वार्ड संख्या नौ में बारह डिसमिल भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया. इस मारपीट में एक पक्ष की नूतन देवी वहीं दूसरे पक्ष की झूलो देवी घायल हो गयी. घायल नूतन देवी ने बताया कि उनके बारह डिसमिल भूमि को कुछ लोग जोर जबरदस्ती हड़पने का प्रयास कर रहे हैं जिसका विरोध करने पर मारपीट की घटना घटित हुई है. घायल सभी पक्ष की ओर से थाना में में घटना को लेकर लिखित आवेदन दिया गया है. वहीं थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह बताया कि घटना को लेकर आवेदन आया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा,

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version