वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित, सौ से अधिक ने करायी जांच

सौ से अधिक ने करायी जांच

By AKHILESH CHANDRA | July 29, 2025 6:00 PM
an image

बीरेन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में किया गया शिविर का आयोजन

स्वास्थ्य जांच के बाद रोगियों को जरुरत के हिसाब से दी गई मुफ्त दवा

पूर्णिया. बीरेन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में मंगलवार को सहाय वृद्धाश्रम में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में करीब 100 से अधिक वृद्धों की चिकित्सा जांच एवं पैथोलॉजिकल परीक्षण किया गया. जांच के बाद रोगियों की जरूरत के अनुसार मुफ्त दवाएं भी वितरित की गईं. यह शिविर ट्रस्ट के संस्थापक दिवंगत डॉ. बीरेन्द्र श्रीवास्तव की 29 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया था. इस स्वास्थ्य जांच शिविर में सहयोग नर्सिंग होम के जानेमाने सर्जन डॉ. संजीव कुमार एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराधा सिन्हा ने अपनी सेवाएं दीं. उनके मार्गदर्शन में वृद्धजनों का उपचार पूरी संवेदनशीलता और मानवीय भावनाओं के साथ किया गया. चिकित्सीय सेवाओं के साथ-साथ वृद्धजनों के बीच फल और मिठाइयों का वितरण भी किया गया. स्वास्थ्य शिविर की पूरी व्यवस्था वरिष्ठ अधिवक्ता अंजली श्रीवास्तव एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट राजीव कुमार के नेतृत्व में की गई. इन समाजसेवियों ने शिविर की सफलता सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया. सहाय वृद्धाश्रम की अधीक्षक ममता सिंह ने शिविर की व्यवस्थाओं को कुशलतापूर्वक संभालते हुए हर वृद्ध की आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखा. डॉ. बीरेन्द्र श्रीवास्तव की स्मृति में आयोजित शिविर न केवल चिकित्सा सेवा का माध्यम बना, बल्कि समाज के प्रति संवेदनशीलता और कर्तव्यबोध का प्रतीक भी रहा. शहरवासियों और सामाजिक संगठनों ने बीरेन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट की इस मानवीय पहल की सराहना की है और इसे एक प्रेरणास्रोत बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version