स्वास्थ्य जांच शिविर में 110 रोगियों की हुई स्वास्थ्य जांच

स्वास्थ्य जांच शिविर

By ARUN KUMAR | July 2, 2025 7:20 PM
an image

केनगर. केनगर प्रखंड की गणेशपुर पंचायत के गणेशपुर गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में टीबी मुक्त अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 110 रोगी स्वास्थ्य शिविर में भाग लिया.इनमें 7 टीवी रोग पाजिटिव पाये गये. सीएचओ नानू राम मेघवाल ने बताया कि टीबी एक जानलेवा बीमारी है जो माइकाबैक्टेरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक जीवाणु से होता है. बताया कि दो सप्ताह या उससे ज्यादा दिनों से खांसी, बुखार या शाम के समय शरीर का गर्म होना, वजन में कमी और रात्रि में पसीना का आना, भूख नहीं लगना, सीने में दर्द की शिकायत, बलगम में खून का आना कमजोरी के साथ थकान जैसा महसूस होना आदि लक्षण होने पर बगैर विलंब के नजदीकी एचडब्ल्यूसी या अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर उचित सलाह लें और उपचार करायें. उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता द्बारा घर-घर जाकर संभावित टीबी मरीजों को चिन्हित करते हुए उनका समुचित जांच व उपचार सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है.मरीजों के बीच मुफ्त दवाई का वितरण किया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी, एएनम, आशा सहित यक्ष्मा टीम आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version