Home बिहार पूर्णिया Purnia news : 11 सूत्री मांगों को लेकर मानव बलों ने दिया धरना-प्रदर्शन

Purnia news : 11 सूत्री मांगों को लेकर मानव बलों ने दिया धरना-प्रदर्शन

0
Purnia news : 11 सूत्री मांगों को लेकर मानव बलों ने दिया धरना-प्रदर्शन

पूर्णिया. बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के बैनर तले सोमवार को मानव बलों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय थाना चौक पर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर हाथ में तख्ती लिये जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद यूनियन का एक शिष्टमंडल डीएम से मुलाकात कर उन्हें को मांग पत्र सौंपा. मौके पर यूनियन के कार्यकारी सदस्य राधेश्याम कुमार ने बताया कि कंपनी के नियमित कर्मियों की तो कई सारी मांगे हैं ही, लेकिन सबसे विकट स्थिति एजेंसी के माध्यम से कार्य करने वाले मानव बलों की है. करीब हजार रुपये मासिक मजदूरी पर सभी मानव बल कार्य कर रहें हैं. प्रत्येक माह दो चार मानव बल स्पर्शघात के शिकार अपनी जान गंवा रहे हैं. लेकिन प्रबंधन के पास इनके लिए कोई नीति नहीं है. कंपनी ने इन मानव बलों के वेतन, छुट्टी आदि के लिए पिछले वर्ष के अंत में एक कमेटी भी गठित की थी, लेकिन उस कमेटी की आज तक कोई बैठक तक नहीं हो सकी है. ऐसी विपरीत परिस्थिति में कर्मियों के लिए संघर्ष के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं है. यूनियन के सदस्य मो. जावेद ने एजेंसी मुक्त मानव बल की साठ वर्ष की सेवा पक्की करने, बोनस अधिनियम के तहत बोनस का भुगतान करने, मानव बलों को वर्दी मुहैया कराने और महीने भर के काम के बदले 26 दिनों के वेतन की नीति बदलने की मांग की. इस मौके पर बद्री पासवान, गोपाल मंडल, आलोक कुमार, मो.आलमगीर, राजेश कुमार साह, प्रदीप पासवान, मो.रज्जाक, पप्पू कुमार, कुमार आशुतोष, अमित कुमार सहित सैकड़ों कर्मी मौजूद थे. फोटो. 23 पूर्णिया 7- प्रदर्शन में अपनी आवाज बुलंद करते मानव बल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version