पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में गॉल ब्लैडर कैंसर के रोगियों में अप्रत्याशित इजाफा
30 से 60 साल के लोगों में हो रहा गॉल ब्लैडर कैंसर, बचने के लिए अल्ट्रासाउंड जरूरी
पूर्णिया. सावधान, गॉल ब्लैडर में अगर पथरी है तो इग्नोर नहीं कीजिए, इग्नोर करने से जान का खतरा बढ़ सकता है. हालिया सालों में पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में गॉल ब्लैडर कैंसर के रोगियों में अप्रत्याशित इजाफा हुआ है जो गंभीर चिंता का विषय है. गॉल ब्लैडर कैंसर एक जानलेवा बीमारी है जो इन दिनों तेजी से अपना पांव पसार रही है. इस मामले में जरा सी भी लापरवाही खतरा बढ़ा सकती है. इन बातों का खुलासा पूर्णिया के जाने-माने स्टोन सर्जन डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने मीडिया के समक्ष किया और कहा कि गॉल ब्लैडर में स्टोन का पता चलते ही देर किए बगैर ऑपरेशन कराना चाहिए, क्योंकि ऑपरेशन ही इसका एक मात्र उपचार है.
फैटी लीवर वालों को गॉल ब्लैडर स्टोन का खतरा अधिक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है