खराब है तो दुरुस्त करा लें एसी-कूलर, अब सतायेगी गर्मी !

अगर घर का एसी और कूलर खराब है तो दुरुस्त करा लें. आंधी और बारिश की झलक दिखाने के बाद मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है.

By MD. TAZIM | April 21, 2025 8:01 PM
an image

पूर्णिया. अगर घर का एसी और कूलर खराब है तो दुरुस्त करा लें. आंधी और बारिश की झलक दिखाने के बाद मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. हालांकि सोमवार को शाम तक जिले में बारिश की संभावना जतायी गयी है. शाम तक बारिश के कोई आसार नजर नहीं आए पर टेम्प्रेचर अंडर कंट्रोल रहा. वैसे, देर रात तक तेज बारिश की संभावना बतायी गयी है. आईएमडी के पूर्वानुमान की मानें तो मंगलवार से तापमान में उछाल आ सकता है और इसी के साथ गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा जो लंबा चलेगा क्योंकि इस बीच बारिश की कोई गुंजाइश बनती नजर नहीं आ रही है. दरअसल, पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से सोमवार को जिले में एक या दो स्थानों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना जतायी गयी थी. मौसम विज्ञान केंद्र ने इस दौरान किसानों को विशेष एहतियात बरतने की सलाह भी दी थी. हालांकि अहले सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए थे और ठंडी हवा भी चल रही थी पर दस बजे के बाद मौसम ने करवट बदल लिया. आसमान साफ हो गया और धूप निकल आयी. वैसे, धूप में बहुत गरमाहट नहीं थी पर लोग उमस का अहसास दिन भर करते रहे. इधर, मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ने पड़ने लगा है जिसके प्रभाव से तापमान में बढ़ोत्तरी होगी. सोमवार का दिन ही यह अहसास करा गया कि मौसम में बदलाव की स्थिति बन रही है. आसमान बिल्कुल साफ रहा और धूप भी धरती को छूती रही जिससे लोगों ने महसूस किया कि अब उनके पसीने छूटने शुरू हो जाएंगे. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 35.0 एवं न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक बारिश की कोई संभावना नहीं दर्शायी गयी है. इंडेक्स के अनुसार इस हफ्ते आसमान पूरी तरह साफ रहेगा जबकि तापमान में क्रमवार रूप से बढ़ोतरी हो सकती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version