डिप्टी मेयर ने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में पकड़ी अनियमितता

शास्त्री नगर मधुबनी के लोगों की शिकायत पर वार्ड संख्या 3 एवं 15 के मध्य कब्रिस्तान के बगल वाली कंक्रीट सड़क के निर्माण का उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने निरीक्षण किया.

By ARUN KUMAR | June 30, 2025 6:47 PM
an image

पूर्णिया. शास्त्री नगर मधुबनी के लोगों की शिकायत पर वार्ड संख्या 3 एवं 15 के मध्य कब्रिस्तान के बगल वाली कंक्रीट सड़क के निर्माण का उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने निरीक्षण किया. इस दौरान सड़क निर्माण में कई अनियमितता पायी गयी. उपमहापौर ने निर्माण में इस्तेमाल किये गये मेटेरियल की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से किसी भी निर्माण कार्य के लिए गुणवत्ता से किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाती है तो फिर इस सड़क के निर्माण में घटिया मटेरियल कैसे इस्तेमाल हो रहा है. श्रीमती गुप्ता ने चेतावनी देते हुए कहा अगर सड़क निर्माण के गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया तो इसकी शिकायत उच्च स्तर पर भी की जायेगी. साथ ही उप महापौर ने कहा कि दूसरी सड़क से इस सड़क की ऊंचाई अधिक हो रही है जिससे दूसरी सड़क पर जल जमाव की समस्या आ सकती है इसलिए इसे भी एक लेवल में लेना जरूरी है. उन्होंने संवेदक को चेतावनी देते हुए कहा निगम क्षेत्र में कहीं भी किसी भी कार्य के गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version