प्रतिनिधि पूर्णिया पूर्व. प्रखंड के सिकंदरपुर पंचायत के कबीर मठ मदारपुर में 23वें त्रिदिवसीय सदगुरु कबीर वार्षिक सत्संग महोत्सव से वातावरण भक्तिमय है. सत्संग समारोह में मुख्य अतिथि सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी शनिवार को शामिल हुए. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कबीर साहब हमेशा मानव कल्याण की बात करते थे. उन्होंने धर्म जात-पात से ऊपर उठकर संदेश दिया था कि मानव कल्याण में ही परम धर्म है. इसी तरह हम लोगों का भी एक ही धर्म है गरीब का कल्याण करना ,मानव का कल्याण करना . जब मानव कल्याण की राह पर चलेंगे तो आपके पीछे-पीछे अनेकों लोग साथ देंगे. मनसाही से अपनी शिष्य मंडली के साथ पहुंचे बच्चा साहेब दास ने भजन एवं समाज सुधारक प्रवचन सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया. उन्होंने कहा कि संगति कीजिए साधु की, हरे औरों की व्याधि ओछी संगति क्रूर की आठों पहर उपाधि. सदगुरु कबीर के विचार एक धधकती आग हैं जिसमें सारी अवैज्ञानिक धारणाएं, अंध परंपराएं आत्म सत्ता से पृथक लोक लोकेश्वरादि की आदर्श कल्पनाएं, जातीय कटुता सांप्रदायिक संकीर्णता एवं स्वार्थ पूर्ण राजनीति तथा समस्त भ्रष्टाचार एवं परावलंबन भाव के कचरे जलकर राख हो जाते हैं. वहीं संत सम्राट कबीर की वाणी को दोहराते हुए कहा कि व्यक्ति से समाज बनता है और समृद्ध समाज की स्थापना के लिए समता मूलक समाज की स्थापना निष्पक्ष एवं निस्वार्थ भाव से करना होगा.इसकी अध्यक्षता सिकंदरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया हरि ओम साह तथा मंच संचालन कमिटी के मुख्य सचिव ब्रज किशोर ठाकुर दास ने किया. गौतम साहब, ई. हरिश्चंद्र मंडल , संतश्री चमन दास, साध्वी उर्मिला दासीन, रंभा रानी आदि ने मंच पर आसीन होकर विचार रखे.हरि ओम साह, प्रदीप कुमार शर्मा, बद्री सिंह दास, उमेश सिंह, अरविंद सिंह, विकेश शर्मा, सुशील रजक दास, समाजसेवी पिंकू विश्वास के अलावे दर्जनों युवक एवं ग्रामीण तत्पर थे. फोटो कैप्शन 12 पूर्णिया 32-: पूर्णिया पूर्व के मदारपुर फसिया में सत्संग को संबोधित करते सांसद पप्पू यादव
संबंधित खबर
और खबरें