पूर्णिया. राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता एवं राज्य परिषद सदस्य रुस्तम खान ने अररिया-गलगलिया रेल लाइन पर ट्रायल ट्रेन के सफल संचालन का स्वागत किया है और रेल विकास की इस परियोजना में पूर्व केन्द्रीय मंत्री मरहूम मो तस्लीमुद्दीन का नाम गौण किए जाने पर आपत्ति जतायी है. यहां जारी बयान में श्री खान ने कहा है कि इस परियोजना की नींव मो. तस्लीमुद्दीन ने डाली थी और इसके लिए आम अवाम को साथ लेकर लंबा संघर्ष भी किया था. राजद के राज्य परिषद सदस्य श्री खान ने कहा है कि पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री रहे मरहूम मो. तस्लीमुद्दीन ने न केवल इस रेल लाइन परियोजना की परिकल्पना की, बल्कि इसकी मंज़ूरी के लिए लगातार केंद्र सरकार के समक्ष आवाज भी उठायी. श्री खान ने कहा कि आज वहीं लोग स्व. तस्लीम का नाम गौण करने में आगे रहे हैं जो कभी इस रेल परियोजना के संघर्षकाल में स्व. तस्लीम के साथ थे. श्री खान ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और सरकार व रेल मंत्रालय से अररिया-गलगलिया रेलखंड परियोजना से पूर्व केन्द्रीय मंत्री मो. तस्लीमुद्दीन का नाम जोड़ने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें