भवानीपुर प्रखंड में जीविका दीदी अधिकार केंद्र हुआ क्रियाशील

भवानीपुर प्रखंड

By Abhishek Bhaskar | April 12, 2025 6:48 PM
an image

भवानीपुर. अभिलाषा जीविका महिला संकुल संघ द्वारा संचालित जीविका दीदी अधिकार केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शनिवार को संयुक्त रूप से एसपी प्रबंधक ओमप्रकाश मंडल, प्रखंड प्रमुख बंटी कुमारी, उप प्रमुख गीता देवी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ,अंचलाधिकारी ईशा रंजन, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रूपेश कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक विनय कुमार ने फीता काटकर किया. उदघाटन के बाद परिसर में एक दर्जन से अधिक फलदार वृक्ष लगाये गये. जीविका के प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश मंडल ने कहा कि जीविका दीदी अधिकार केंद्र महिलाओं को लैंगिक हिंसा, घरेलू हिंसा की रोकथाम, उत्पीड़न, दहेज प्रथा ,बाल विवाह के रोकथाम सहित अन्य मामलों का थाना में मामला दाखिल कराने में सहयोग करना है.असहाय या उत्पीड़न की शिकार दीदी के आश्रय को तात्कालिक आर्थिक सहयोग प्रदान करना है . जीविका दीदी अधिकार केंद्र पर विभिन्न सरकारी विभागों एवं योजनाओं की आवेदन लिया जाएगा .आवेदन का पंजीकरण होगा और विभाग से संबंधित विभाग से काम कराया जाएगा. जाति ,आय, निवास ,मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड में सुधार, मनरेगा जॉब कार्ड ,रोजगार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन समेत सभी प्रकार की सुविधा प्रदान करने हेतु एक मंच की व्यवस्था की गई है. प्राथमिकता के आधार पर कामों का निपटारा किया जाएगा. मौके पर जीविका के वित्त प्रबंधक प्रणव कुमार सिंह, सुमित कुमार सुमन , प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जीवन कुमार उर्फ बिट्टू, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर, क्षेत्रीय समन्वयक नीरज कुमार तीनों संकुल स्तरीय संघ के प्रतिनिधि गुंजन देवी, गुलशन आरा, अंजनी देवी, चुन्नी देवी, पूजा देवी, रतनी देवी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version