स्टेट हाइवे चौड़ीकरण से उजड़े परिवारों को रोजगारपरक प्रशिक्षण संपन्न

अमौर

By Abhishek Bhaskar | June 10, 2025 5:36 PM
an image

प्रतिनिधि, अमौर . प्रखंड मुख्यालय स्थित हाईस्कूल स्टेडियम में स्वरोजगार को लेकर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को सम्पन्न हुआ. बीएसआरडीसीएल के उप महाप्रबंधक तकनीकी मुकेश कुमार , प्रबंधक तकनीकी अभिषेक कुमार, जेई सुजीत कुमार,केमेक के डीपीएम विनय कुमार, प्रोडक्ट कंसलटेंट हेमंत कुमार एवं सुगम इंटरनेशनल के प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार, सुनील कुमार शुक्ला एवं सुगम इंटरनेशनल के प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बायसी-दिघलबैंक स्टेट हाइवे 99 में अतिक्रमित प्रभावित परिवारों के बीच रोजगार से जोड़ने की पहल को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को सम्पन्न हो गया. इस प्रशिक्षण में अमौर के 95 प्रभावित परिवारों को स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें प्रशिक्षण के उपरांत इन परिवारों को रोजगार मिलने की आस जगी है. स्टेट हाइव 99 सड़क के चौड़ीकरण होने के कारण सड़क के किनारे बसे दुकानदार व परिवार प्रभावित हो गये थे और बेरोजगार हो गये थे. इन प्रभावित परिवारों के बच्चों के जीवन स्तर को सुधारने के मकसद से यह प्रशिक्षण दिया गया है. इसमें में फिनाईल, सर्फ, साबुन, अगरबत्ती, मोमबत्ती आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया गयाजो इनके स्वरोजगार में काफी सहायक सिद्ध होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version