पटना में खेमका की हत्या महाजंगलराज का परिचायक : राजेश

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | July 5, 2025 6:10 PM
an image

पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव के प्रवक्ता राजेश यादव ने पटना में गोपाल खेमका की हुई हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सूबे में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. एक तरफ राज्य के मुख्यमंत्री बेखबर तो पुलिस के आला अधिकारी अपने सरकारी आवास में चुपचाप बैठे हुए हैं. आम जनो को अपराधियों और सत्ता संरक्षित अपराधियों के रहमोकरम पर छोड़ दिया गया है. पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या कानून-व्यवस्था की बदहाली और महाजंगलराज का परिचायक है. डबल इंजन की सरकार में अपराधियों का मनोबल भी डबल हो चुका है. श्री यादव ने कहा कि अपराधी भयमुक्त तो आम लोग दहशत के साए में जीने को विवश हैं. इससे अधिक शर्मनाक बात शासन और प्रशासन के लिए क्या हो सकती है कि एसपी आवास से महज 300 मीटर दूर गोपाल खेमका की हत्या हो जाती है. श्री यादव ने कहा कि जब गोपाल खेमका की हत्या हुई तो पुलिस आराम फरमा रही थी लेकिन पुलिस से पहले हमारे नेता सांसद पप्पू यादव ने पीड़ितों के पास पहुंचकर विपत्ति की इस घड़ी में साथ खड़े होने का काम किया. श्री यादव ने कहा कि स्व. खेमका के परिजनों को न्याय मिले ,कहीं ऐसा नही हो कि अनुसंधान में लीपापोती कर कहानी को समाप्त कर दिया जाय क्योंकि हाई प्रोफाइल मामले में पटना पुलिस का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version