अमौर. अमौर थानाक्षेत्र के एक गांव से एक सप्ताह पूर्व अगवा की गयी नाबालिग किशोरी को अमौर पुलिस ने बरामद कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित युवक मो फुर्कान साकिन रामनगर, थाना अमौर, जिला पूर्णिया का निवासी बताया गया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में अपहृत किशोरी के पिता द्वारा अमौर थाना कांड संख्या 295/25 के तहत अपहरण कांड का मामला दर्ज कराया गया है. इसमें मो फुर्कान सहित तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना 06 जुलाई को हुई, जब उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी बेगमपूर में मेला देखने गयी थी. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी. खोजबीन के क्रम में पता लगा कि उसकी नाबालिग बेटी को रामनगर गांव निवासी मो फुर्कान ने अपने अन्य दो सहयोगियों की मदद से बहला-फुसला कर अपनी बाइक से अगवा कर लेकर गया है, जबकि मो फुर्कान शादीशुदा और एक बच्चे का बाप भी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर आरोपित युवक की तलाश की जा रही थी, जिसे गुप्त सूचना पर सअनि राम इकबाल पासवान ने पुलिस बल के साथ अमौर बाजार में छापेमारी कर पकड़ लिया. बरामद किशोरी को 164 के बयान के लिए न्यायालय को पेश किया गया है तथा गिरफ्तार आरोपित युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें