किसानों के सवाल पर किसान मजदूर संघ ने दिया धरना

पूर्णिया

By SATYENDRA SINHA | July 23, 2025 6:49 PM
an image

पूर्णिया. किसानों और मजदूरों के सवाल को लेकर बिहार किसान मजदूर संघ ने थाना चौक पर धरना दिया. धरने की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष शक्तिनाथ यादव ने की. धरना में माधोपाड़ा में सौरा नदी की सैरात की जमीन पर बनाये गये व्यवसायिक भवनों को हटाये जाने की मांग को लेकर किसानों और मजदूरों ने अपनी आवाज बुलंद की. धरना को संबोधित करते हुए संघ के संस्थापक अनिरुद्ध मेहता ने आरोप लगाया कि अवैध मॉल को लेकर महीनों से आवाज उठायी जा रही है. लेकिन अबतक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. श्री मेहता ने आरोप लगाया कि जमाबंदी में नाम, नंबर, रकबा, खेसरा परिमार्जन के नाम पर बड़ी रकम की उगाही की जा रही है.धरना को शत्रुघन यादव, प्रेमलाल मेहता, गोपाल यादव, सुरेश यादव, तपेश्वर मेहता, मो. इम्तियाज, महेश्वरी मेहता, बमभोला सहनी आदि ने भी संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version