बाढ़ से मुक्ति के लिए कोशी मेची परियोजना ऐतिहासिक : खेमका

विजय खेमका ने कहा

By AKHILESH CHANDRA | March 30, 2025 5:51 PM
feature

पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने सीमांचल के बाढ़ से मुक्ति के लिए कोशी मेची परियोजना को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने 6282.32 करोड़ की इस परियोजना में से 3652 करोड़ के आवंटन की स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. श्री खेमका ने कहा है कि इस परियोजना के पूरा होने पर जहां इस क्षेत्र को बाढ़ से मुक्ति मिलेगी वहीं दूसरी ओर कृषि क्षेत्र को सिंचाई का भरपूर लाभ मिलेगा. विधायक ने पूर्णिया सहित बिहार में सहकारिता को सशक्त बनाने वाली विभिन्न परियोजनाओं का पटना बापू सभागार में शिलान्यास एवं लोकार्पण करने पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का पूर्णिया की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा है कि एनडीए सरकार से स्वीकृत तथा कला संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन तथा महोत्सव स्वागत समिति द्वारा आयोजित राजा सलहेस एवं माता बिहुला विषहरी, मां शीतला तथा सरहुल राजकीय महोत्सव पर पूर्णिया की जनता हर्षित है. विधायक ने कहा कि पूर्णिया में महोत्सव के आयोजन से विशेष कर पासवान एवं जनजाति समाज में काफी उत्साह है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version