रामकृष्ण मठ में शालीनता व विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुई मां दुर्गा की वसंत कालीन पूजा

रामकृष्ण मठ

By SATYENDRA SINHA | April 7, 2025 5:53 PM
an image

पूर्णिया. चैत्र मास में मां दुर्गा की वसंत कालीन पूजा रामकृष्ण मठ में बड़ी शालीनता व विधि-विधान और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई. षष्ठी (3 अप्रेल) से प्रारम्भ होकर सप्तमी, अष्टमी, महानवमी और दशमी पूजा आनुष्ठानिक भाव से सम्पूर्ण हुई. इन पांच दिनों में लगभग 27 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किये इनमें सांसद राजेश रंजन, विधायक विजय खेमका, महापौर विभा कुमारी, डी.सी.एम आर ट्रस्ट कोलकता-पूर्णियां की डायरेक्टर संचिता बनर्जी और अन्य शहर व आस पास के प्रबुद्ध नागरिक शामिल रहे. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि महाष्टमी के दिन दोपहर में प्रसाद वितरण के बाद विद्यार्थीगण को महापौर व अन्य शिक्षाविदों द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया. यह सत्र 2023-24 में आयोजित अन्तर्विद्यालयीय और अन्तर्महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं के पारितोषिक के रूप में था. इन पांच दिनों में लगभग 12 हजार भक्तों ने मां का प्रसाद पाया. इस वासंती पूजा का आध्यात्मिक विकाश के साथ साथ सामाजिक और वैश्विक शुभ चेतना, मेलजोल के विकास में भी सार्थक भूमिका है. दुर्गादेवी का प्रादुर्भाव यह दिखाता और सिखाता है कि सभी शुभ शक्तियों को मिलकर सभी के कल्याण हेतु सामूहिक प्रयास अवश्य करनी चाहिए तभी आसुरी भावों को सीमा में रखा जा सकता है. नान्यः पन्था विद्यते अयनाय. इसी को साकार रूप देने के लिए “रामकृष्ण मठ विवेकानन्द मूल्य शिक्षा संस्थान ” पूर्णियां का प्रस्ताव है और इसका आरम्भ भी कर दिया गया है. सभी प्रबुद्ध और जिज्ञासु जन रामकृष्ण मठ पूर्णियां कार्यालय में सम्पर्क कर विषद जानकारी हासिल कर सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version