पूर्णिया. भारतीय शिक्षण मंडल पूर्णिया इकाई ने विद्यालयों में गुरू पूजन और महर्षि वेदव्यास पूजनोत्स्व पखवाड़ा मनाया. 10 जुलाई से 26 जुलाई तक विभिन्न विद्यालयों में यह कार्यक्रम किया गया. वेद ऋचाओं के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया और अखिल भारतीय शिक्षण मंडल के ध्येय वाक्य और संगठन गीत गाये गए. इस दौरान पूर्णिया गुरूकुलम्, पूर्णिया पब्लिक स्कूल कोचैली डगरूआ, मध्य विद्यालय उफरैल, के साथ साथ सदर मुख्यालय पूर्णिया में भी बड़े पैमाने पर मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अलग-अलग विद्यालय प्रधान ने की. वक्ताओं ने भारतीय शिक्षण मंडल की स्थापना से अब तक के क्रमिक विकास पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने महर्षि वेदव्यास के व्यक्तित्व और कृतित्व और उनके योगदान की चर्चा की. कार्यक्रम में डॉ रामनरेश भक्त, प्रो शिव मुनि यादव, उत्तर बिहार प्रांत गुरूकुल प्रकल्प प्रमुख संजय कुमार सिंह, सह प्रमुख आचार्य सुनील कुमार, आचार्य श्रवण, भारतीय शिक्षण मंडल पूर्णिया इकाई के जिला मंत्री राजेश कुमार सिंह, अर्चना, मुकेश नन्दन मधुकर, अनन्त लाल यादव, विनोद यादव, दिलीप कुमार साह, मुकेश कुमार, राजकिशोर मौर्य तथा शिक्षक शिक्षिकाओं तथा अभिभावकों की उपस्थिति रही.
संबंधित खबर
और खबरें