युवक को अगवा कर पकड़ौवा विवाह कराने में मुख्य आरोपित गिरफ्तार

अमौर थानाक्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवक का अपहरण कर जोर जबरदस्ती पकड़ाैवा विवाह कराने का मामला सामने आया है.

By Abhishek Bhaskar | April 25, 2025 7:20 PM
an image

अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवक का अपहरण कर जोर जबरदस्ती पकड़ाैवा विवाह कराने का मामला सामने आया है. इसमें अमौर पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में युवक की सकुशल बरामदगी में पुलिस जुटी है. थानाध्यक्ष अवधेॆश कुमार ने बताया कि मामले पर त्वरित कार्यवाई करते हुए आरोपित प्रभु विश्वास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और कांड से जुड़े अन्य अभियुक्तों की तलाश पुलिस सरगर्मी के साथ कर रही है. इस संबंध में अपहृत छात्र के पिता मनोज कुमार वर्मा पिता स्व. वैद्यनाथ वर्मा साकिन बलवाटोली, वार्ड न 02, पंचायत विष्णुपुर, थाना अमौर, जिला पूर्णिया ने अमौर थाना कांड सं. 159/25 के तहत अपहरण कांड का मामला दर्ज कराया. इसमें मुख्य अभियुक्त प्रभु विश्वास साकिन रमनटोली फुटानी चौक, पंचायत खरहिया, थाना अमौर सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बनाया . मामले में आवेदक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि उसका पुत्र आशीष कुमार वर्मा उम्र 24 वर्ष पटना में रहकर पढ़ाई करता है. 30 मार्च की सुबह वह पटना से अपने घर बलवाटोली आया हुआ था. उसी दिन संध्या 4 बजे वह घर के समीप फुटानी चौक पर घूमने गया था. इसके बाद वह अपना घर वापस नहीं आया. खोजबीन के क्रम में पता चला कि उसके पुत्र को फुटानी चौक से प्रभु विश्वास ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर अगवा कर लिया है . इस बारे में प्रभु विश्वास से पूछने पर कि उसका पुत्र कहां है तो प्रभु विश्वास व उसके परिजनों ने कहा कि उसका पुत्र आशीष कुमार वर्मा उनलोगों के कब्जे में और उसकी पकड़ौवा शादी करा दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version