पूर्णिया में ही हो मखाना बोर्ड की स्थापना : विधायक

विजय खेमका बोले

By AKHILESH CHANDRA | March 26, 2025 6:46 PM
feature

पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित मखाना बोर्ड की स्थापना पूर्णिया में करने की मांग को मुखर रुप से सरकार के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि पूर्णिया मखाना उत्पादन का काफी बड़ा क्षेत्र है तथा क्रय-विक्रय,मूल्य निर्धारण का प्रदेश का सबसे बड़ा बाजार है. भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय स्थित दो सौ एकड़ जमीन में मखाना अनुसंधान पर भी लगातार कार्य किये जा रहे हैं. सरकार ने अपने जबाब में इस विषय पर विचार करने की बात स्वीकार की. विधायक ने जल संसाधन मंत्री से ईस्ट ब्लॉक के लालगंज विक्रमपट्टी कवैया पंचायत में कोसी नदी से कटाव स्थल पर बाढ़ पूर्व स्थाई समाधान के लिए बोल्डर पीचिंग कार्य शीघ्र कराने का आग्रह किया. विधायक ने कहा कि पूर्णिया शहर में मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना से तीस कच्ची सड़कों के निर्माण केलिए बुडको द्वारा टेंडर कार्य हो गया है. इन सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version