आयुक्त ने की नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के विकास कार्यों की समीक्षा पूर्णिया. नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों को रफ्तार देने और रुकी हुई योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को नगर निगम पूर्णिया के सभागार में प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने शहरी क्षेत्र यथा नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए उसकी समीक्षा की. बैठक में नगर निगम सहित सभी नगर परिषद एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद भी मौजूद थे. इससे पहले महापौर विभा कुमारी ने बैठक में पहुंचे प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार का बुके देकर स्वागत किया.
संबंधित खबर
और खबरें