पूर्णिया. फाइलेरिया बीमारी के खिलाफ जिले में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत अलग-अलग प्रखंडों में स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष प्रशिक्षित करते हुए लोगों को दवा खिलायी जा रही है. डॉ आर पी मंडल ने बताया कि लोगों को फाइलेरिया बीमारी होने पहले ही सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा साल में एक बार फाइलेरिया से सुरक्षा की दवाई खिलाई जाती है. इसके लिए 02 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को डीईसी व एल्बेंडाजोल की गोली तथा 05 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को आइवरमेक्टिन की गोली खिलाई जाती है. डॉ मंडल ने बताया कि फाइलेरिया से सुरक्षा की दवा 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को नहीं खिलाया जाता है. खाली पेट या भोजन करने के 02 घंटे बाद दवा नहीं खिलायी जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें