रानीपतरा में ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

मुख्य सड़क को जाम कर किया विरोध- प्रदर्शन

By Abhishek Bhaskar | April 24, 2025 6:47 PM
an image

प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के रानीपतरा स्टेशन रोड पर बाजार के समीप बुधवार शाम ट्रक से कुचलकर 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बालेश्वर यादव तुरी टोला निवासी के रूप में हुई. घटना के बाद ग्रामीणों ने रानीपतरा से मंझेली जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उग्र भीड़ को समझा बुझा कर सड़क जाम को हटवाया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बालेश्वर यादव अपने घर से निकलकर रानीपतरा बाजार जा रहा था. इसी दौरान रानीपतरा रैक प्वाइंट से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. ग्रामीणों ने ट्रक को पीछा कर पकड़ लिया. ग्रामीणों ने बताया कि रानीपतरा स्टेशन मार्ग घनी आबादी वाला क्षेत्र है. इस होकर रानीपतरा रैक प्वाइंट के लिए सैकड़ों वाहन प्रतिदिन चलते हैं. इससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है. जबकि यह ग्रामीण सड़क है. ग्रामीणों की मांग है कि रैक प्वाइंट के लिए अलग सड़क का निर्माण होना चाहिए. फोटो. 24 पूर्णिया 10- घटनास्थल पर जमा भीड़.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version