गुलाबबाग पंचमुखी मंदिर कांवरिया शिविर में हो रहा लघु भारत का दर्शन

शिवभक्तों की जम रही टोली

By AKHILESH CHANDRA | July 30, 2025 5:34 PM
an image

सावन में कांवर यात्रा को निकले शिवभक्तों की जम रही टोली

बोल बम का जयकारा लगाते हुए देवघर रवाना हो रहे हैं कांवरिये

दरअसल, गुलाबबाग जीरोमाइल का यह चौराहा पूर्वोत्तर भारत का गेटवे है. इस कांवरिया शिविर में पश्चिम बंगाल, बंगाल, दार्जिलिंग, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम समेत सभी पूर्वोत्तर भारत के राज्यों के शिवभक्त अपनी कांवर यात्रा के दौरान जीरोमाइल शिविर में पड़ाव डालते है जिससे लगता है यहां भारत का छोटा हिस्सा उतर आया है. दूसरी तरफ नेपाल के विराटनगर, दुहबी, रानी के अलावा भूटान के सीमावर्ती इलाकों के विदेशी कांवरियों का भी ठहराव यहीं हुआ करता है. पूर्णिया प्रमंडलीय मुख्यालय में यह अकेला शिविर है जहां पिछले कई सालों से कांवरियों की मुफ्त सेवा की जा रही है. शिविर में एक ऐसे शिवभक्त से मुलाक़ात हुई जो असम के कामरूप स्थित सुआल कुची से देवघर के लिए पैदल निकला और कुल 20 दिनों तक पैदल चल कर 29 जुलाई की शाम जीरो माइल शिविर पहुंचा है. कुल चार लोग साथ में हैं. शिविर में रंजीत सिंह,नारायण लोहिया, रमेश पारीक आदि ने इन शिव भक्तों का स्वागत किया और सेवा सुविधा मुहैया करायी. जयंत कुमार वैश्य नामक इस शिवभक्त ने बताया कि यहां थोड़ा विश्राम कर वे लोग देवघर के लिए रवाना हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल के नारायण दास,पिंटू पाल और प्रशांत चटर्जी ने कहा कि इस शिविर में वे लोग जाने-आने के क्रम में ठहरते हैं. यहां कांवरियों का काफी ख्याल रखा जाता है. डाक्टरी सुविधा भी यहां उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version