पूर्णिया. पूर्णिया के वर्तमान एसपी कार्तिकेय के शर्मा के शर्मा के तबादले पर भावनात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री लेशी सिंह ने उनके कार्यकाल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार पुलिस पदाधिकारी बताया. मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि युवाओं में खासकर नशा और मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियानों में एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने जो दृढ़ता और निष्पक्षता दिखायी वह अत्यंत ही सराहनीय है. नशे के विरुद्ध जीरो टोलरेंस नीति अपनाते हुए उन्होंने न केवल तस्करों पर शिकंजा कसा, बल्कि नशे के दलदल में फंसते युवाओं को बचाने का भी मानवीय प्रयास किया. वहीं नशे की गिरफ़्त में आ चुके युवाओं के पुनर्वास और सुधार की दिशा में भी मानवीय प्रयास किये. वहीं वर्षों से चोरी किये गए बाइक, चैन, मोबाइल आदि की बरामदगी कर लोगों को वापस करने का अनुकरणीय पहल किया. उनके कार्यकाल में सुशासन व कानून व्यवस्था का राज स्थापित करने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्पों को पूरा करने के लिए वे कृतसंकल्पित रहें. उन्होंने कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता, ईमानदारी और संवेदनशील प्रशासनिक शैली ने पूर्णिया को अपराध और नशा मुक्त बनाने की दिशा में ठोस नींव दी है. मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानान्तरण और पदस्थापन एक सामान्य प्रक्रिया है, भलें ही वे अब पूर्णिया एसपी में पदस्थ नहीं रहेंगे, लेकिन उनके द्वारा किये गए कार्य पूर्णिया की जनता सदा याद रखेगी. उनकी पुलिसिंग में अग्रणी भूमिका को पूर्णियावासी कभी भूल नही पायेंगे. कहा कि उनके अच्छे कार्यों के परिणाम का नतीजा है कि राज्य सरकार द्वारा राजधानी पटना जैसे ऐतिहासिक जिला का वरीय एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें