रसोइयों के मानदेय दुगुना करने पर विधायक ने मुख्यमंत्री को दी बधाई

रुपौली

By ARUN KUMAR | August 3, 2025 7:22 PM
an image

रुपौली. विधायक शंकर सिंह ने सरकार द्वारा रसोइयों का मानदेय दुगुना किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है. गौरतलब कि विधायक शंकर सिंह ने रसोइयों के मानदेय ₹1600 मिलने पर दुख प्रकट करते हुए सदन में ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के दौरान, उनके मानदेय को बढ़ाने की आवाज उठाई थी. इस प्रकार डिग्री कॉलेज स्थापना की विधायक के मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे प्रदेश के प्रखंडों में डिग्री कॉलेज स्थापित करने का ऐलान कर दिया. ठीक इसी तरह उनकी मांग को पूरे प्रदेश के लिए रसोईया के मानदेय बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया है तथा उनके मानदेय को दो गुणा करने की मांग मान ली है. इस कार्य के लिए विधायक शंकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई एवं धन्यवाद देते हुए कहा की मुख्यमंत्री हर वर्ग के लोगों के प्रति समर्पित हैं तथा सब पर नजर रखते हैं. खासकर उनके द्वारा जब भी कोई मांग की जाती है, वह उसे पूरा करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. बताते चलें कि सदन में विधायक ने तांती ततमा जाति को पुनः अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए मांग रखी और सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version