फाइलेरिया मरीजों को दी जायेगी एमएमडीपी किट

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | June 29, 2025 6:43 PM
feature

पूर्णिया. राज्य में चिन्हित फ़ाइलेरिया मरीजों को शत-प्रतिशत एमएमडीपी किट उपलब्ध कराया जायेगा. अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, फ़ाइलेरिया डॉ. श्यामा राय ने सभी जिलों के वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को इस बाबत निर्देश जारी किया है. ज्ञात हो कि राज्य के सभी 38 जिले फ़ाइलेरिया बीमारी से प्रभावित हैं. वर्तमान में राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 1,58,644 हाथीपांव के मरीज चिन्हित हैं. हाल में ही हुई समीक्षा बैठक में जिलों में चिन्हित सभी हाथीपांव के मरीजों को शत-प्रतिशत एमएमडीपी किट प्रदान करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे जिले जहां एमएमडीपी किट्स उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें निर्देशित किया गया है कि अपने जिले कुल चिन्हित हाथीपांव के मरीजों के लिए पीपल्स लेप्रा फाउंडेशन से किट्स की खरीदारी कर ससमय इनका वितरण शुरू करें. ज्ञात हो कि वर्ष 2023-24 में कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के अनुमोदन के बाद राज्य में कार्यरत लेप्रा सोसाइटी की उपशाखा पीपल्स लेप्रा फाउंडेशन के द्वारा सभी जिलों को एमएमडीपी किट की खरीद के लिए निर्देशित किया गया था. पिछले दो वर्षों से जिलों द्वारा पीपल्स लेप्रा फाउंडेशन से निरंतर किट की खरीद एवं वितरण किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version