डीएम ने की पूर्णिया लाइव क्लासेज तथा क्रैश कोर्स की समीक्षा
टॉप 20 छात्र एवं छात्राओं का होगा टेस्ट
जिला स्तर पर उन्नयन सेल का गठन
विदित हो कि 13 अगस्त, 2024 से नीट एवं जेइइ की परीक्षा के लिए नियमित कक्षा का आयोजन अनुभवी व वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा कराया जा रहा है. साथ ही साथ उक्त प्रतियोगी परीक्षा से सम्बंधित छात्रों को भौतिक रूप से प्रत्येक 15 दिन पर मूल्यांकन परीक्षा कराया जा रहा है.पूर्णिया लाइव क्लासेज में जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के 76 शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा चक्रानुक्रम में कक्षाओं का संचालन किया जाता है.लाइव क्लासेज का संचालन एवं पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तर पर उन्नयन सेल का गठन किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है