पूर्णिया. झमाझम बारिश के दिन अब करीब आ गये हैं. रविवार का दिन भले ही धूप-छांव के बीच बीत गया, पर रात से मौसम बदलने वाला है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो रात से बारिश शुरू हो जायेगी. मौसम विशेषज्ञ इसे माॅनसून की आहट बता रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले दो दिनों के लिए पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में तेज आंधी व वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. रविवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 36.0 व न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. शनिवार को पूर्णिया में अधिकतम 39.4 व न्यूनतम 29.5 डिग्री सेल्सियस और इससे पहले शुक्रवार को अधिकतम 38.7 व न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से पूर्णिया लगातार भीषण गर्मी की चपेट में रहा, पर बेशुमार गर्मी के बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने राहत की खबर दी है कि अब बारिश के दिन शुरू होने वाले हैं. हालांकि, अभी विधिवत माॅनसून आने की कोई सूचना जारी नहीं की गयी है, पर इतना बताया गया है कि इसी बारिश के साथ माॅनसून दस्तक दे सकता है. वैसे रविवार की सुबह जिस तरह आसमान में काले मेघ मंडराने लगे थे, उससे लगा कि बारिश शुरू हो जाएगी पर सुबह दस बजते-बजते फिर धूप निकल आयी. धूप की तल्खी खूब थी पर पुरवैया हवा को झोंकों ने गर्मी से काफी राहत दी. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यदि मौसमी सिस्टम अनुकूल रहा तो अगले 48 घंटे में माॅनसून पूर्णिया होते हुए बिहार में प्रवेश कर सकता है. मौसम विभाग के सहायक वैज्ञानिक राकेश कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम के बाद ही इसका असर दिखना शुरू हो सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें