कटाव रोकने के लिए त्वरित व स्थायी समाधान सुनिश्चित हो : पप्पू यादव

पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया परिसदन में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

By ARUN KUMAR | August 4, 2025 6:34 PM
an image

कटाव से उत्पन्न स्थिति पर सांसद ने जल संसाधन विभाग के साथ की बैठक

पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया परिसदन में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विभाग के चीफ इंजीनियर, एसई, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. यह बैठक हाल ही में हुई अत्यधिक बारिश और गंगा नदी में आये बाढ़ के बाद उत्पन्न कटाव की स्थिति को लेकर बुलायी गयी थी. बैठक में पूर्णिया के रूपौली, जलालगढ़, बायसी और कटिहार जिले के कुर्सेला, मनिहारी समेत अन्य कटाव प्रभावित क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति और आवश्यक कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा की गयी. सांसद पप्पू यादव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कटाव रोकने के लिए त्वरित और स्थायी समाधान सुनिश्चित की जाये, ताकि जनजीवन और आजीविका दोनों की सुरक्षा की जा सके. उन्होंने तटबंधों की मजबूती और उनकी नियमित निगरानी पर भी जोर दिया. बैठक के दौरान सांसद ने सरकार पर जनहित की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि जब मैंने लोकसभा में अपने क्षेत्र में हो रहे कटाव को लेकर आवाज उठानी चाही, तो माइक सिर्फ एक मिनट 21 सेकंड में बंद कर दी गयी. यह लोकतंत्र और जनता दोनों का अपमान है. उन्होंने कहा कि अब सरकार जनता के दर्द को संसद में उठाने की इजाजत भी नहीं दे रही है, जो बेहद शर्मनाक है. पप्पू यादव ने अधिकारियों को हर तटबंध की स्थिति पर विशेष नजर रखने, कमजोर बिंदुओं की मरम्मत, और गड़बड़ी वाले निर्माण कार्यों की जांच के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने कहा कि जहां भी कार्य में लापरवाही हुई है, वहां दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कटाव से विस्थापित लोगों के लिए राहत और बचाव कार्य को प्राथमिकता देने को कहा और जिलों के संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र राहत कैंप, भोजन, चिकित्सा और सुरक्षित आश्रय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version