Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव की मां की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में हुई भर्ती

Pappu Yadav: बिहार में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की मां की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें शहर के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी चिकित्सा प्रक्रिया डॉक्टरों की निगरानी में चल रही है.

By Anshuman Parashar | October 26, 2024 6:14 PM
an image

Pappu Yadav: बिहार में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की मां की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें शहर के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी चिकित्सा प्रक्रिया डॉक्टरों की निगरानी में चल रही है. इस घटना के समय सांसद पप्पू यादव एक महत्वपूर्ण बैठक में व्यस्त थे जब उन्हें अपनी मां की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली. उन्होंने बैठक समाप्त होने के बाद तुरंत अस्पताल जाकर अपनी मां से मुलाकात की.

मां की स्थिति ने उन्हें और अधिक चिंतित कर दिया

इससे पहले सांसद पप्पू यादव ने हाल ही में अपने पिता को खोया था. जिनकी तबीयत भी अचानक खराब हुई थी. सांसद पप्पू यादव के पिता के निधन के बाद से काफी दुखी रहे हैं, और अब मां की स्थिति ने उन्हें और अधिक चिंतित कर दिया है. सांसद ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल के द्वारा दी है.

सांसद ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी

सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा कि एक मां ही तो है, इसके बाद किसके सहारे जिएंगे। भगवान ने पहले ही बहुत कुछ ले लिया है, अब मां को खोने की हिम्मत नहीं है। साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से अपनी मां के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने की अपील भी की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version