पूर्णिया. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात के दौरान उन्होंने पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र की दो बड़ी जरूरतों को लेकर मंत्री को आग्रह पत्र सौंपा. सांसद ने कहा कि कोसी-सीमांचल क्षेत्र सामाजिक-आर्थिक रूप से बेहद संवेदनशील इलाका है, जहां बेरोजगारी, बाढ़ और आधारभूत ढांचे की कमी जैसी गंभीर समस्याएं हैं. करीब 2 करोड़ की आबादी वाले इस क्षेत्र में 40 प्रतिशत से अधिक युवा हैं.उन्होंने मंत्री से पूर्णिया जिला मुख्यालय में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइ) का आधुनिक अस्पताल स्थापित करने की मांग की. सांसद ने कहा कि इससे न सिर्फ केंद्र और राज्य के कर्मचारियों बल्कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और आम नागरिकों को भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी. इसके साथ ही सांसद ने पूर्णिया में बहुउद्देश्यीय आधुनिक स्टेडियम के निर्माण की मांग भी रखी. उन्होंने कहा कि सीमांचल के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन खेल के लिए ढांचागत सुविधाओं का घोर अभाव है.सांसद ने ‘झील टोला मैदान’, बेला रिकाबगंज (के नगर प्रखंड) को स्टेडियम निर्माण के लिए उपयुक्त स्थल के रूप में प्रस्तावित किया. उन्होंने मंत्रालय से डीपीआर बनवाकर शीघ्र बजट स्वीकृति की अपील की.सांसद पप्पू यादव ने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार जल्द इन मांगों पर सकारात्मक कदम उठाएगी, ताकि सीमांचल क्षेत्र के लोगों को राहत और युवाओं को नई दिशा मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें