पूर्णिया. पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बीते दिनों हुई दुर्घटनाओं और आपराधिक घटनाओं ने कई परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया. इन परिस्थितियों में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पीड़ित परिवारों का संबल बनकर उनके बीच पहुंचे और न केवल संवेदना जताई, बल्कि हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया.बड़हरा कोठी प्रखंड के औराही पंचायत अंतर्गत गुलेला भिट्ठा वार्ड नं०-06 निवासी मनोज मुर्मू जी के आकस्मिक निधन पर सांसद पप्पू यादव ने उनके परिजनों से मुलाकात की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने पीड़ित परिवार को ₹10,000 की आर्थिक सहायता दी. इसी पंचायत के गुलेला भिट्ठा वार्ड नं०-07 सरपंच टोला निवासी श्रवण कुमार पासवान, जो बिजली विभाग में निजी कंपनी के माध्यम से मीटर रीडिंग का कार्य करते थे, की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. सांसद ने उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की और तुरंत बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से बात कर मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को अपनी ओर से ₹10,000 की सहायता राशि प्रदान की.धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के राजघाट पुरानी गरेल गांव के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि प्रमोद यादव का भी हाल ही में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. सांसद ने उनके शोक संतप्त परिजनों से भेंट की और ₹10,000 की आर्थिक मदद की.इधर, मीरगंज नगर पंचायत के ईमली टोला वार्ड नं०-14 निवासी मो० मोजिम की अपराधियों द्वारा की गई हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। सांसद ने इसे जघन्य और अमानवीय कृत्य बताते हुए शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और न्याय का भरोसा दिलाया.वहीं, मीरगंज के खगहा गांव निवासी वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश चंद्र चौधरी के निधन पर भी सांसद पप्पू यादव ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने दिवंगत की धर्मपत्नी से भी मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया.इस मौके पर सुनील राय, राजेश यादव, मो जेहरुदिन, विजय यादव जय प्रकाश पासवान, मो सोयेब, निशी यादव, दिपांकर चटर्जी, गंगा पासवान, करन यादव, डबलू खान, शालिग्राम रिशेदेव, गोपाल सिंह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें