नेहरू कॉलेज को केवल एक ही बार मिले स्थायी प्रधानाचार्य

प्रशासनिक दृष्टिकोण से उक्त प्रधानाचार्य को किया गया था स्थानांतरित

By Abhishek Bhaskar | July 25, 2025 6:07 PM
an image

– प्रशासनिक दृष्टिकोण से उक्त प्रधानाचार्य को किया गया था स्थानांतरित पूर्णिया. पूर्णिया विवि ने अपने 12 अंगीभूत महाविद्यालयों में स्थायी प्रधानाचार्य की नियुक्ति कर दी है. सरकारी अनुमंडल डिग्री कॉलेज धमदाहा व बायसी को छोड़ दें तो अब केवल नेहरू कॉलेज बहादुरगंज में प्रभारी प्रधानाचार्य कार्यरत हैं. पूर्णिया विवि की स्थापना के बाद से अबतक नेहरू कॉलेज में एक ही बार स्थायी प्रधानाचार्य की पदस्थापना हुई है. वह भी प्रशासनिक दृष्टिकोण से तबादला करते हुए यह पदस्थापना की गयी थी. तभी से नेहरू कॉलेज का स्थायी प्रधानाचार्य बनने को पनिशमेंट ट्रांसफर के रूप में माने जाने की चर्चा शैक्षणिक परिसरों में रही है. इस बार जब नवनियुक्त प्रधानाचार्यों की पदस्थापना हो रही थी तो यह माना गया कि वर्णमाला के हिसाब से नेहरू कॉलेज को स्थायी प्रधानाचार्य मिलेगा और पनिशमेंट ट्रांसफर की मिथक टूट जायेगी. मगर आरडीएस कॉलेज सालमारी ने इस दफे नेहरू कॉलेज बहादुरगंज को बायपास कर दिया. उसके बाद से यह धारणा शैक्षणिक परिसरों में और भी मजबूत हो गयी है कि प्रधानाचार्य को सजा के तौर पर तबादले के लिए नेहरू कॉलेज बहादुरगंज रिजर्व रखा गया है. गौरतलब है कि वर्तमान में पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया महिला महाविद्यालय, एमएल आर्य कॉलेज कसबा, आरएल कॉलेज माधवनगर, जीएलएम कॉलेज बनमनखी, डीएस कॉलेज कटिहार, के बी झा कॉलेज, एमजेएमएम कटिहार, आरडीएस कॉलेज सालमारी, अररिया कॉलेज, फारबिसगंज कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज में स्थायी प्रधानाचार्य की पदस्थापना है. इनमें से पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया महिला महाविद्यालय, जीएलएम कॉलेज बनमनखी, डीएस कॉलेज कटिहार, आरडीएस कॉलेज सालमारी, अररिया कॉलेज और फारबिसगंज कॉलेज में नवनियुक्त स्थायी प्रधानाचार्यों की पदस्थापना हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version