डगरूआ. बिहार विशेष भू सर्वेक्षण के अंतर्गत प्रखंड के बभनी पंचायत सरकार भवन में किश्तवार को लेकर एक आमसभा का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से पंचायत के विभिन्न वार्डों से आए भूस्वामियों को किश्तवार की जानकारी दी गई.इस मौके पर कार्यक्रम की नेतृत्व कर रहीं एसएसएओ श्रुति गौतम ने सभी भूधारकों को किश्तवार के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.वहीं आम सभा में उपस्थित एसएसओ अभिमन्यु कुमार, अंगद कुमार एवं आर्यन कुमार ने कहा कि किश्तवार में वर्तमान भूखंडों को नए सिरे से सरजमीन पर पैमाइश कर नया खेसरा और नक्शा बनाया जाएगा. बताया गया बिहार सरकार ने विशेष भू सर्वेक्षण अभियान को पूरी पारदर्शिता के साथ पूर्ण करने के लिए विशेष गाइडलाइन जारी कर रखी है. ज्ञात हो कि भूसर्वेक्षण के तहत भू मापी एवं आवश्यक कागजात की जांच के साथ सर्वे का काम चल रहा है.इसे लेकर आम सभा के माध्यम से भूस्वामियों को आवश्यक जानकारी देने का निर्देश सरकार ने दिया है. आमसभा के मौके पर मुखिया हीरालाल दास,वार्ड सदस्य अनन्त लाल मंडल व अन्य भूस्वामी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें