मध्य विद्यालय विष्णुपुर में रात्रि प्रहरी व संवेदक के मुंशी की जमकर पिटाई

श्रीनगर

By Abhishek Bhaskar | May 16, 2025 7:03 PM
feature

श्रीनगर. झुन्नी कला पंचायत के मध्य विद्यालय विष्णुपुर में रात्रि प्रहरी के पद पर कार्यरत विक्रम कुमार यादव एवं विद्यालय परिसर में उच्च विद्यालय भवन निर्माण कार्य में लगे मुंशी निर्भर कुमार की गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने गुरुवार की रात्रि लगभग ग्यारह बजे जमकर पिटाई कर दी. इसमें दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना में रात्रि प्रहरी के सिर में गंभीर चोट लगी है, जिस कारण उसकी स्थिति गंभीर है . दोनों को इलाज जीएमसीएच पूर्णिया ले जाया गया. घायल रात्रि प्रहरी विक्रम कुमार एवं भवन निर्माण कार्य में लगे मुंशी निर्भय कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात्रि लगभग ग्यारह बजे करीब दस युवक विद्यालय परिसर में पहुंच गए और गालीगलौज करने लगे. गांव के ही शेखर कुमार ,राजा कुमार एवं अन्य के गालीगलौज करने पर रात्रि प्रहरी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगे. तबतक पिटाई करते रहे जबतक कि वह बेहोश नहीं हो गया. वहीं मुंशी ने बताया कि रात्रि प्रहरी की पिटाई देख घबरा कर मोटरसाइकिल निकाल कर वह जान बचाकर भागने लगे, तो उसे भी पकड़ कर पिटाई करने लगे. किसी तरह वह जान बचाकर गांव की ओर भागा. जबतक ग्रामीण एकत्रित हुए तबतक सभी युवक घटनास्थल से फरार हो गए. वहीं घायल के द्वारा घटना को लेकर केनगर थाना को आवेदन दिया गया है. केनगर थाना अध्यक्ष नवदीप गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी पीड़ित रात्रि प्रहरि की ओर से दिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version