पूर्णिया. पूर्णिया विवि में संकाय में अब नये डीन होंगे. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के निर्देश पर नये डीन की नियुक्ति दो साल के लिए हुई है. नये डीन में प्रो. अरविंद कुमार वर्मा को समाज विज्ञान संकाय का संकायाध्यक्ष, प्रो. पवन कुमार मल्लिक को वाणिज्य संकाय का संकायाध्यक्ष और डॉ. संजीव कुमार सिंह को विज्ञान संकाय का संकायाध्यक्ष नियुक्त किया गया है . विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नये डीन की नियुक्ति की अधिसूचना कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने जारी की. ये सभी नियुक्तियां अधिसूचना जारी होने की तिथि से 2 वर्ष या सेवानिवृत्ति जो पहले हो उस तिथि तक की है.
संबंधित खबर
और खबरें