शहर पर चढ़ने लगा अब ईद का रंग, लिस्ट लेकर शॉपिंग के लोग पहुंच रहे बाजार
लिस्ट लेकर शॉपिंग के लोग पहुंच रहे बाजार
By AKHILESH CHANDRA | March 25, 2025 5:56 PM
खरीदे जा रहे हैं लखनवी ड्रेस और नक्कासीदार कुरते, बेअसर दिख रही महंगाई
रमजान का आखिरी हफ्ता शुरू होने के साथ बढ़ गई है शहर के बाजारों की रौनक
पूर्णिया. रमजान का आखिरी हफ्ता शुरू होने के साथ बाजारों की रौनक भी बढ़ने लगी है. ईद में महज छह-या सात दिन बचे होने के कारण शहर में ईद का बाजार भी सज गया है. आलम यह है शहर के अमूमन हर बाजार में ईद का रंग चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. लोग घरों से बाकायदा सामान की लिस्ट बनाकर शॉपिंग करने पहुंच रहे हैं. ईद को लेकर लोगों द्वारा जरुरी सामानों की खरीदारी की जाने लगी है जिससे बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. हालांकि हर आइटम के दाम इस साल अपेक्षाकृत बढ़े हुए हैं पर ईद मनाने की खुशी और खरीदारी की होड़ में महंगाई बेअसर साबित हो रही है. गौरतलब है कि अभी रमजान का महीना चल रहा है पर ईद के लिए शॉपिंग भी शुरू हो गई है. शॉपिंग का सिलसिला सुबह दस बजे के बाद शुरू होता है और देर शाम तक चलता रहता है. इसी शॉपिंग को लेकर शहर का भट्ठा बाजार गुलजार है जबकि शहर के सभी मॉल और बिग शॉप में भीड़ उमड़ रही है. ईद में महज कुछ दिन शेष बचे हैं और लोग चाहते हैं कि धीरे-धीरे सभी आइटम घर में आ जाएं. ईद के लिए खास में विभिन्न प्रकार की सेवईयां, लच्छे, शिरमाल, बकरखानी एवं टोपियां, इत्र की दुकानों पर खरीदारों की अच्छी-खासी भीड़ जुट रही है.
कपड़ों से लेकर जूते तक की खरीदारी
रमजान के बाजारों में कपड़ों से लेकर जूते तक की खरीदारी हो रही है. बाजारों में इस बार ब्रांडेड कुर्ते-पाजामे की मांग बढ़ी हुई है पर अधिकांश लोग लखनवी ड्रेस और नक्कासीदार कुरते ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हालांकि सामानों की कीमत पर महंगाई हॉवी है पर इसके बावजूद सेवई से लेकर कपड़ों की दुकानों में लोगों की भीड़ नजर आने लगी है. यह माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक बाजारों में ऐसी ही रौनक बरकरार रहने वाली है. ईद के बाजार में शोरूम संचालकों के साथ छोटे दुकानदारों ने भी सेल और डिस्काउंट ऑफर शुरू किया है. कई जगह तो ग्राहकों को रिझाने के लिए गिफ्ट भी दिए जा रहे हैं.
कोई कच्ची तो कोई महीन सेवईं की कर रहा डिमांड
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .