कारतूस हेराफेरी के आरोप में खगड़िया के शस्त्र पदाधिकारी का कार्यालय सहायक गिरफ्तार

कारतूस हेराफेरी के आरोप में खगड़िया के जिला शस्त्र पदाधिकारी के कार्यालय में पदस्थापित कार्यालय सहायक को पूर्णिया के केहाट थाना की पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है.

By ARUN KUMAR | August 5, 2025 7:30 PM
an image

मृत लाइसेंसधारी के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर कर की थी कारतूस की खरीदारी

बीते 11 जुलाई को एसटीएफ पटना द्वारा हाजीपुर रेलवे स्टेशन के इलाके में छापामारी कर पांच अपराधी को अवैध कारतूस, आर्म्स लाइसेंस बुक एवं अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के दौरान पकड़ाये अभियुक्तों द्वारा हाजीपुर रेल थाना को बताया गया था कि जब्त लाइसेंस बुक नंबर 22/2008 जगदीश प्रसाद निराला, पिता स्व. जामुन यादव, साकिन कुम्हरचकी, थाना मुफस्सिल जिला खगड़िया के नाम का है. उक्त लाइसेंसधारी की मृत्यु जुलाई 2024 में हो गयी है. जगदीश प्रसाद निराला के लाइसेंस पर गिरफ्तार अभियुक्त पूर्णिया के विशाल गन हाउस के संचालक महबूब खान टोला के इन्द्रजीत कुमार से कारतूस खरीद कर हाजीपुर बेचने आया था. इस घटना के संबंध में हाजीपुर रेल थाना कांड संख्या 112/2025 दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version