मृत लाइसेंसधारी के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर कर की थी कारतूस की खरीदारी
बीते 11 जुलाई को एसटीएफ पटना द्वारा हाजीपुर रेलवे स्टेशन के इलाके में छापामारी कर पांच अपराधी को अवैध कारतूस, आर्म्स लाइसेंस बुक एवं अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के दौरान पकड़ाये अभियुक्तों द्वारा हाजीपुर रेल थाना को बताया गया था कि जब्त लाइसेंस बुक नंबर 22/2008 जगदीश प्रसाद निराला, पिता स्व. जामुन यादव, साकिन कुम्हरचकी, थाना मुफस्सिल जिला खगड़िया के नाम का है. उक्त लाइसेंसधारी की मृत्यु जुलाई 2024 में हो गयी है. जगदीश प्रसाद निराला के लाइसेंस पर गिरफ्तार अभियुक्त पूर्णिया के विशाल गन हाउस के संचालक महबूब खान टोला के इन्द्रजीत कुमार से कारतूस खरीद कर हाजीपुर बेचने आया था. इस घटना के संबंध में हाजीपुर रेल थाना कांड संख्या 112/2025 दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है