Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोले पीके: सेना के एक्शन पर राजनीति गलत
Operation Sindoor: भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सेना जो भी कार्रवाई करती है वो पूरी तरह उचित है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
By Rani | May 7, 2025 3:41 PM
Operation Sindoor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आज (बुधवार) उद्घोष यात्रा के तहत पूर्णिया और कटिहार जिले के एक दिवसीय दौरे पर हैं. इस दिन पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रशांत किशोर ने भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पूरा देश और जन सुराज परिवार सेना की कार्रवाई का समर्थन करता है.
आतंकवाद के खिलाफ मुकम्मल कार्रवाई की अपील
प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार को अब आतंकवाद के खिलाफ मुकम्मल कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ये दोबारा न पनप सके. इसके साथ ही हमारा जन सुराज परिवार प्रार्थना करता है कि किसी भी भारतीय नागरिक और जवान को किसी भी तरह का कोई नुकसान न पहुंचे.
जन सुराज के संस्थापक ने फिर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सेना जो भी कार्रवाई करती है वो पूरी तरह उचित है. यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. आतंकवाद के खिलाफ सेना और विशेषज्ञों को अपना काम करने देना चाहिए. यह एक गंभीर मुद्दा है जिसमें देश के नागरिकों और जवानों की जान दांव पर लगी है. इस मामले में मीडिया और बाकी सभी को धैर्य रखना जरूरी है.
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .