पूर्णिया. पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय के तत्वावधान में गुरुवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन में रिटेल आउटरीच कैंप का आयोजन हुआ. इसमे मुख्य अतिथि जीएमसीएच के प्रिंसिपल प्रो. डॉ. हरि शंकर मिश्रा ने कार्यक्रम को वित्तीय जागरूकता और समावेशन के लिए सराहनीय प्रयास बताया. कैंप में स्थानीय व्यापारियों, छोटे उद्यमियों और आम नागरिकों को शिक्षा ऋण, पीएम-सूर्य घर योजना ऋण, आवास ऋण, कार ऋण और अन्य रिटेल लोन की विस्तृत जानकारी दी गयी. शिक्षा ऋण के तहत उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता, पीएम-सूर्य घर योजना के तहत रूफटॉप सोलर सिस्टम के लिए 90 फीसदी तक फाइनेंसिंग और 78,000 रुपये तक सब्सिडी, आवास ऋण के लिए आकर्षक ब्याज दरें और ईएमआई तथा कार ऋण के लिए ऑन-रोड कीमत पर 90 प्रतिशत तक फाइनेंसिंग की सुविधा पर विशेष जोर दिया गया. प्रधान कार्यालय के एजीएम रणविजय सिंह, मंडल प्रमुख अमित कुमार राउत और मुख्य प्रबंधक जीशान अहमद की उपस्थिति में बैंक कर्मचारियों ने उपस्थित लोगों को ऋण आवेदन प्रक्रिया में त्वरित सहायता प्रदान की. इस कैंप का उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना और स्थानीय समुदाय की आर्थिक जरूरतों को पूरा करना था. इस मौके पर पीएलपी हेड ईभीएएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें