बनमनखी. जीएलएम काॅलेज बनमनखी में 01 अगस्त को स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025–29 के सभी नवनामांकित विद्यार्थियों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.यह कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे काॅलेज के संगोष्ठी हॉल में आयोजित होगा.कार्यक्रम के दौरान नवनामांकित छात्रों को महाविद्यालय की संरचना, नियमावली,शैक्षणिक गतिविधियों एवं संसाधनों की जानकारी दी जाएगी. सभी नवनामांकित छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य बतायी गई है.इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डाॅ प्रमोद भारतीय, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ गिरिधारी हाजरा ने बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों के शैक्षणिक जीवन की दिशा तय करने में सहायक होगा.उन्होंने बताया कि यह अभिविन्यास कार्यक्रम विद्यार्थियों के शैक्षणिक जीवन की मजबूत नींव रखने में सहायक सिद्ध होगा.इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को न केवल काॅलेज के शैक्षणिक वातावरण,पाठ्यक्रम की संरचना,पुस्तकालय प्रयोगशालाओं,अनुशासनात्मक नियमों और प्रशासनिक प्रक्रियाओं की जानकारी दी जाएगी, बल्कि उन्हें कॉलेज की विभिन्न शैक्षणिक एवं पाठ्येतर गतिविधियों से भी अवगत कराया जाएगा.उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को एक सकारात्मक दृष्टिकोण, आत्मविश्वास और उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने में सहायता करेगा जिससे वे अपने शैक्षणिक एवं व्यक्तिगत विकास की दिशा में प्रभावी कदम उठा सकें
संबंधित खबर
और खबरें