पूर्णिया में 2 करोड़ की लूट पर भड़के पप्पू यादव, कहा- अनुमति दें, 24 घंटे में अपराधियों का कर दूंगा सफाया
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े हुई लूट को लेकर पुलिस पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और पुलिस पर कई आरोप भी लगाए हैं.
By Anand Shekhar | July 26, 2024 8:11 PM
Purnia Robbery: पूर्णिया में तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब दो करोड़ के जेवरात लूट लिए. जिसके बाद हड़कंप मच गया. अब इस मामले पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भड़के हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया. पप्पू यादव ने पूर्णिया पुलिस को अक्षम बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर अनुमति मिले तो 24 घंटे के अंदर सभी अपराधियों को पूर्णिया कटिहार से बाहर कर दिया जाएगा.
पप्पू यादव ने पुलिस पर उतारा गुस्सा
पप्पू यादव ने अपने आधिकारिक हैंडल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पूर्णिया में दिनदहाड़े तनिष्क शोरूम लूट लिया जाता है, जिला पुलिस मौज-मस्ती कर रही है. वह सिर्फ जाति समुदाय के आधार पर निर्दोष लोगों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को फंसाती है और अपराधियों के सामने नतमस्तक रहती है. भवानीपुर व्यवसायी हत्याकांड के असली अपराधी आज तक नहीं पकड़े गए हैं.
पप्पू यादव ने आगे कहा कि पूर्णिया पुलिस नकारा और अपराधियों की संरक्षक बन गई है. यह पूर्णिया में अमन-चैन क़ायम करने में बिल्कुल अयोग्य है. अगर अनुमति मिले तो जनसहयोग से पूर्णिया से अपराधियों का सफाया कर दूंगा. 24 घंटे में सभी अपराधी पूर्णिया-कटिहार की सीमा से बाहर हो जाएंगे.
पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में दो करोड़ के जेवरात की लूट की घटना का बिहार पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया है. मुख्यालय स्तर से एसटीएफ और एफएसएल टीम के तेज तर्रार अफसरों को घटनास्थल पर भेजा गया है. पश्चिम बंगाल पुलिस की भी मदद ली जा रही है. मामले में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए मुख्यालय ने तीन लाख रुपये का इनाम रखा है. इसकी सूचना मोबाइल नंबर 8935980965 पर दी जा सकती है. सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा.
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .