पूर्णिया पुलिस ने दिखायी जल्दबाजी, जरूरत हुई तो दूंगा धरना, रंगदारी केस पर बोले पप्पू यादव

रंगदारी मांगने का आरोप लगने के बाद फेसबुक पर पूर्णिया के सांसद ने जारी किया वीडियो. कहा- प्राथमिकी से पहले पुलिस को करनी चाहिए थी जांच

By Anand Shekhar | June 11, 2024 8:45 PM
an image

पूर्णिया. फर्नीचर व्यवसायी के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी को सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया पुलिस की जल्दबाजी करार दिया है. कहा है कि मैंने पूर्णिया पुलिस के समक्ष अपनी आपत्ति जता दी है. आगे जरूरत हुई तो अनिश्चितकालीन धरना पर बैठूंगा. फेसबुक पर जारी वीडियो संदेश के माध्यम से सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पुलिस को पहले मामले की जांच करनी चाहिए थी.

यादव ने कहा कि मैंने इस बारे में एसपी से बात की है और अपनी ओर से मामले पर पुलिस की कार्यवाही पर अपनी आपत्ति रख दी है. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मुझपर आरोप लगाने वाले फर्नीचर व्यवसायी पहले से खुद ही विवादास्पद हैं. एक प्रॉपटी डीलर का 70 लाख रुपये लेकर बैठे हुए है. उन्होंने कहा कि वादी के कॉल डिटेल्स की जांच होनी चाहिए. वादी पर नशे का आदी होने का आरोप लगाते हुए श्री यादव ने वादी के खून की जांच की भी मांग की.

पप्पू यादव ने कहा कि वे 10 जून को दिल्ली में राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की. इसी दौरान शाम में पता चला कि उनके विरूद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. ऐसे में यह पूरी तरह से राजनीतिक साजिश प्रतीत होती है. यह सूचना मिलने के बाद वे पूर्णिया लौट रहे हैं. पूर्णिया आने के बाद मानहानि का मुकदमा करेंगे. इस बारे में कानूनी विशेषज्ञों से उन्होंने राय भी ले ली है.

10 जून को आया आवेदन, पुलिस ने फौरन की प्राथमिकी

पूर्णिया पुलिस ने सांसद पप्पू यादव और उनके कथित करीबी अमित यादव पर एक फर्नीचर व्यवसायी से रंगदारी मांगने व धमकी देने का मामला दर्ज किया है. पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 10 जून को फर्नीचर व्यवसायी ने एक लिखित आवेदन दिया. मुफस्सिल थाना कांड संख्या 93/2024 दिनांक 10.06.2024 धारा-385/504/506/34 भादवि दर्ज कर अग्रेतर अनुसंधान किया जा रहा है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मां फर्नीचर बेलौरी के राजा कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

यह है आरोप

  • 02.04.2021 को 10 लाख रुपया रंगदारी टैक्स की मांग
  • वर्ष 2023 की दुर्गापूजा के दौरान मोबाइल एवं वाट्सएप काल पर 15 लाख रुपया की मांग
  • 05.04.2024 को मोबाइल पर 25 लाख रुपया रंगदारी की मांग
  • 04.06.2024 को 05 साल पूर्णिया में रहने के लिए एक करोड़ रुपये की मांग
  • एक करोड़ नहीं देने पर पूर्णिया छोड़कर जाने की धमकी
  • रंगदारी मांगने के साथ जान से मारने की भी धमकी
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version