किलकारी प्रांगण में दो दिनी राज्य स्तरीय लोकनाच उत्सव का समापन
कलाकारों ने दिखाए नृत्य कला के विविध रंग
भागलपुर के छात्रों का कजरी नाच प्रभाव छोड़ गया. पटना के कलाकार मंच पर खेती-किसानी लेकर आए जबकि अंत में पूर्णिया की मेजबान टीम करमा नृत्य की दमदार प्रस्तुति देकर आदिवासी संस्कृति का अमिट छाप छोड़ गयी. मौके पर प्रतिभागियों को सम्मानित करने के लिए एडीएम, लोक शिकायत जय चंद्र यादव, डिप्टी कलेक्टर, लोक शिकायत, आलोक राज , जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रफुल्ल मिश्र, शिक्षा विभाग के राम भजन तथा राष्ट्रपति पुरस्कृत नृत्य गुरु सुदीपा बोस भी मौजूद रहे.
प्रतीक चिह्न प्रदान कर दिया गया सम्मान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है