मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में निभाएं अपनी भागीदारी : खेमका

विधायक विजय खेमका ने मतदाताओं से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की है.

By AKHILESH CHANDRA | July 7, 2025 7:56 PM
an image

पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने मतदाताओं से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की है. विधायक श्री खेमका ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य भर में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मतदाताओं को अपने नाम दर्ज कराने, सुधार कराने और अद्यतन कराने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर 18 वर्ष या उससे ऊपर के नागरिक जो अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे फॉर्म-6 भरकर नाम जुड़वाएं. विधायक श्री खेमका ने बताया कि गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ द्वारा घर-घर संपर्क किया जा रहा है और साथ ही यह प्रक्रिया ऑनलाइन भी उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि यह अभियान लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने का माध्यम है. सभी नागरिकों को इसमें सक्रिय भाग लेना चाहिए ताकि कोई भी योग्य मतदाता वंचित न रहे. उन्होंने सभी युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों व नागरिकों से विशेष अपील की है कि वे इस अभियान में बीएलओ और निर्वाचन विभाग का सहयोग करें. श्री खेमका ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आर्ट गैलेरी पूर्णिया में विधान सभा वाइज हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version