पूर्णिया. पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय में मंगलवार को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के तत्वावधान में जिलास्तरीय पीयर एजुकेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया . इस कार्यक्रम का आयोजन रेड रिबन क्लब के जिला नोडल पदाधिकारी यादेश कुमार पथिक ने किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय, पूर्णिया के प्रिंसिपल प्रो. डॉ. मनोज कुमार कुमार ने की . बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति , पटना के सीनियर रिसोर्स पर्सन राहुल कुमार सिंह तथा अरुण कुमार प्रशिक्षक के रूप में शामिल हुए. विशिष्ट अतिथियों का स्वागत जिला नोडल पदाधिकारी यादेश कुमार पथिक एवं अमित रंजन ने सत्र के उद्देश्य की चर्चा की. रिसोर्स पर्सन राहुल कुमार सिंह ने एचआईवी एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी . प्रशिक्षण के उपरांत छात्रों के बीच एक प्रतियोगिता करायी गयी. प्रतियोगिता में उच्चतम स्थान प्राप्त 5 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया .इस प्रशिक्षण में कुल 30 चयनित छात्र छात्राओं ने भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें