बनमनखी प्रखंड के 40378 लाभुकों के खाते में पेंशन राशि हस्तांतरित : विधायक

बनमनखी

By Abhishek Bhaskar | July 12, 2025 6:18 PM
an image

बनमनखी .बनमनखी विधायक सह सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि राज्य के एक करोड़ 11 लाख से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के खाते में 1100 रुपया प्रति लाभुक हस्तांतरित कर दिया गया. बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले प्रतिमाह 400 की राशि लाभार्थियों को दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान डबल इंजन की सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों को अब हर माह 1100 प्रति लाभुक 10 तारीख को उनके खाते में भेज देगी.विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि बनमनखी प्रखंड के बोहरा में कुल 1223, बनमनखी नगर बजार 3173, विशनपुरदत 1674,चांदपुर भंगहा 1864,धरहरा 1681,धरहरा चकला भुनाई 1314,गंगापुर 1203,जियनगंज 1184,हरिमूढी 994,कचहरी बलुवा 1327,काझी हृदयनगर 994,कोशी शरण देवोतर 1254,लादुगढ 1490, मधुबन 1344,महादेवपुर 1175,महाराजगंज 1996,महाराजगंज दो 1167,मझुवा प्रेम राज 1432,मोहनिया चकला 1851, नौलखी 1100, पिपरा 1489,रामनगर फरसही 1086, रामपुर तिलक 1810,रूपौली उत्तर723,रुपौली दक्षिण 1381,साहूरिया सुबहाय मिलिक 1706,अभय राम चकला 1576, कुल 40378 लाभुकों के खाते में 4 करोड़ 44 लाख 15 हजार 800 की राशि हस्तांतरित कर दी गई है.शेष लम्बित आवेदन अति शीघ्र स्वीकृत करके लाभार्थियों को इसका सीधा लाभ खाते के माध्यम से पहुंच जाएगा.उन्होंने क्षेत्र वासियों से आग्रह किया है कि बचे हुए पात्र लाभुक आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से फार्म जमा करवा कर समुचित लाभ ले सकते हैं.उन्होंने कहा की डबल इंजन की सरकार सभी वर्गों के उत्थान हेतु सतत प्रयासरत है और कई लाभकारी योजनाएं चलाने हेतु संकल्पित है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version