भीषण गर्मी में पावर कट से गुस्साये लोगों ने किया प्रखंड मुख्यालय का घेराव

बैसा

By Abhishek Bhaskar | June 11, 2025 6:44 PM
an image

– जेई ने कहा- ग्रिड से ही 33 हजार में लगभग 24 हजार वोल्ट ही मिल रहा जिससे लो वोल्टेज की समस्या बैसा. बैसा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों चल रहे भीषण गर्मी में बिजली की समस्या ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी है. क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने समाजसेवी व इंजीनियर महफूज आलम के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया. इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीण नासिर उर्फ पप्पू, आमिर सोहेल, मो अमन, मो शाकिब, मो अरमान, परवेज आलम, श्रवण कुमार, बादल ठाकुर, मो आजाद और तनवीर आलम ने बताया कि वे लोग वर्षो से समय पर बिजली बिल देते हैं, लेकिन बिजली विभाग उन्हें लो वोल्टेज और बार-बार पावर कट देती है. उन्होंने बताया कि स्थानीय वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों से भी कई बार शिकायत की गई है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी में बिजली की समस्या ने उनके जीवन को और भी मुश्किल बना दिया है. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और घरेलू कामकाज भी ठप हो गया है. उन्होंने बिजली विभाग से मांग की है कि लो वोल्टेज की समस्या का समाधान किया जाए और नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. वहीं, इस संबंध में जेई सुनीत कुमार ने बताया कि ऊपर के ग्रिड से ही 33 हजार में लगभग 24 हजार वोल्ट ही मिल रहा है, जिसके कारण लो वोल्टेज की समस्या आ रही है. उन्होंने बताया कि विभाग इस समस्या को दूर करने का लगातार प्रयास कर रहा है और जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे. इस दौरान समाजसेवी व इंजीनियर महफूज आलम ने ग्रामीणों की मांगों का समर्थन करते हुए बिजली विभाग से जल्द समाधान निकालने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version