जनता दरबार से लोगों को मिल रहा सुलभ न्याय का लाभ : खेमका

विधायक विजय खेमका ने कहा

By AKHILESH CHANDRA | June 22, 2025 6:10 PM
an image

पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने कहा है कि एनडीए की सरकार में प्रत्येक शनिवार को थाना में जनता दरबार के आयोजन से लोगों को सुलभ न्याय तथा शीघ्र समाधान का लाभ मिल रहा है. विधायक श्री खेमका ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है आम जन की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर हो. ताकि उन्हें बार-बार कार्यालयों या न्यायालयों के चक्कर न लगाने पड़ें. विधायक श्री खेमका पिछले दिनों पूर्णिया सदर थाना में आयोजित जनता दरबार की कार्रवाई का जायजा लेने के बाद ये बातें कही. इस मौके पर उन्होंने आवेदकों की समस्याएं सुनी. इस मौके पर अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी द्वारा जनता दरबार में आए आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया. इसमें भूमि विवाद, पारिवारिक कलह जैसे मामले प्रमुख थे . विधायक ने अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी से सभी मामलों पर निष्पक्ष, पारदर्शी और शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. इस दौरान दो मामलों में दोनों पक्षों की उपस्थिति में आपसी सुलह कराने का प्रयास भी किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version